[ad_1]
टीवी की दुनिया ने महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, उनकी लगातार कोशिश यही होती है कि वह नए किरदारों को दर्शकों के सामने दर्शाते रहें, ऐसे में मुझे स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला शो ‘गुड़ से मीठा इश्क़ ‘अच्छा लग रहा है, शो में क्योंकि मुख्य किरदार निभा रही हैं पंखुरी अवस्थी और वह शो में टूरिस्ट गाइड भूमिका में हैं, मैंने उनसे उनके अनुभव जानने की कोशिश की तो, उन्होंने खास बातें बतायीं।
पंखुरी ने अभी तक कई किरदार निभाए हैं, लेकिन उन्हें यह किरदार निभा कर मजा आ रहा है।
एक महिला टूर गाइड की भूमिका निभाते हुए, मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूँ, मुझे यह यूनिक कांसेप्ट लगा है और मेरा मानना है कि महिला पात्रों के लिए, अलग तरह के किरदार लिखे जाने बेहद जरूरी हैं, मैंने ऐसा कभी नहीं निभाया था किरदार, इसलिए भी काफी उत्साहित हूँ।
पंखुरी का कहना है कि वह घूमने-फिरने में हमेशा ही आगे रहती हैं, ऐसे में यह किरदार उन्हें खास बना रहा है।
मैंने पहाड़ों की सैर बहुत की है, ऐसे में मुझे काजू का किरदार ने और अधिक एक्सप्लोर करने का मौका दे दिया है, साथ ही मुझे पहाड़ी डायलेक्ट पकड़ने के लिए भी सेट पर एक गढ़वाली टीचर हैं, जो मुझे हर शब्द, टोन पर मुझे सही और गलत के बीच का अंतर बताते हैं और मेरी भाषा को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। ऐसा भी कई बार होता है कि मैं सेट पर जब कुछ चीजें भूल जाती हूँ, तो वह मुझे सही करते हैं।
मुझे याद है कि जब मैं मसूरी गई थी, मैंने वहां के लोगों की जुबान को पकड़ने की कोशिश की है। साथ ही हमारे कई को-एक्टर्स भी पहाड़ी हैं तो मैं हमेशा उनसे भी पूछती और सीखती रहती हूँ। खास बात यह भी रही है कि इस शो के बहाने मुझे मेरी बचपन की यादों को ताजा करने का मौका मिला, क्योंकि मैं बचपन में नैनीताल, शिमला, मसूरी, कुल्लू मनाली बहुत घूमने जाती रही हूँ, क्योंकि हम चंडीगढ़ में रहते थे तो सबसे नज़दीक घूमने की जगह हमारे लिए यही हुआ करती थी, तो इस भाषा से मैं परिचित हूँ।
पंखुरी अवस्थी और गौतम रोडे ने कुछ सालों पहले शादी की थी और अब दोनों ही एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं।
गौतम भी मेरी ही फील्ड से हैं, इसलिए मेरे काम को अच्छे से समझते हैं, हम दोनों के बीच एक अच्छी अंडर स्टैंडिंग है, उन्होंने कभी मेरे काम में दखल नहीं दिया है, वह मुझे स्पेस देते हैं, मैं उन्हें स्पेस देती हूँ, शायद इसलिए हम दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन कर खुश हैं।
वाकई, टीवी की दुनिया ने महिलाओं को नयी मंजिल दी है, ऐसे किरदार भी खुल कर सामने आ रहे हैं, जो किचन और रसोई से बाहर निकल रहे हैं, ऐसे में इस तरह के सीरियल को बढ़ावा मिलना चाहिए, जो महिलाओं को आत्म निर्भर बनाएं।
Hey there, curious heads! Today, we're exploring the world of Harbor City Hemp and its…
Hey there! So, you've probably been aware of Harbor City Hemp. Is it suitable? If…
Hello, kratom buffs! Whether you're just establishing your kratom journey or maybe you're a long-time…
Traveling can be an exciting adventure, but the costs of transportation can quickly add up.…
First things first, let's break the item down. A Dozo Wheeled is essentially a sleek,…
Hello there, fellow explorers of all items, wellness, and fun! Nowadays, we're diving into the…